← Go Back
Canada के सबसे पुराने गुरुद्वारा साहिब की दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे
बाबूशाही ब्यूरो
वैंकूवर, कनाडा | 21 अप्रैल 2025: खालिस्तानी तत्वों ने कनाडा के सबसे पुराने गुरुद्वारों में से एक खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारा साहिब की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हैं। यह घटना कल रात घटी। यह गुरुद्वारा साहिब रोज़ स्ट्रीट पर स्थित है। प्रशासकों के अनुसार इसकी दीवारों पर खालिस्तान शब्द लिखा हुआ है। कनाडा में मंदिरों के बाद अब गुरुद्वारों की दीवारों पर भी ऐसे नारे लिखे जाने लगे हैं।