पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने 'बदलदा पंजाब' थीम के साथ ₹2.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 मार्च 2025 – पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश किया, जिसमें कुल ₹2,36,080 करोड़ के अनुमानित व्यय का प्रस्ताव रखा गया। इस बजट की थीम "बदलदा पंजाब" रखी गई है, जो सरकार की नीतियों और सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
बजट की मुख्य घोषणाएं:
✅ शिक्षा और स्वास्थ्य: स्कूलों और सरकारी अस्पतालों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए विशेष प्रावधान।
✅ कृषि और किसान कल्याण: पराली प्रबंधन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान।
✅ उद्योग और रोजगार: नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कर रियायतें और युवा उद्यमियों के लिए अनुदान योजनाएं।
✅ इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट: सड़कों, पुलों और मेट्रो परियोजना के विस्तार के लिए बजट में वृद्धि।
✅ नवीन ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण: सौर ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि सरकार का यह बजट राज्य की आर्थिक मजबूती, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सतत विकास को गति देने वाला होगा। विपक्ष ने बजट को लेकर अपने सवाल खड़े किए हैं, जबकि सरकार इसे ऐतिहासिक बजट करार दे रही है।
अब देखना होगा कि "बदलदा पंजाब" का यह विजन जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी साबित होता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →