Himachal Banned Single Use Plastic : हिमाचल में सिंगल यूज प्लास्टिक का होगा खात्मा; मुख्य सचिव ने ली बैठक, उन्मूलन के लिए बनाई टास्क फोर्स
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 अप्रैल 2025 :
हिमाचल प्रदेश में एकल उपयोग प्लास्टिक का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी बैठक सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य है, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई है। इस दौरान उन्होंने हितधारक विभागों और सभी उपायुक्तों को हिमाचल प्रदेश नॉन-बायोडिग्रेडेबल नियंत्रण अधिनियम, 1995 के तहत उल्लंघन की जांच के लिए प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण करने, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने और निदेशक पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के कार्यालय को मासिक आधार पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रबोध सक्सेना ने सभी उपायुक्तों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2024 के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्टिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने तथा वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विनियमों को लागू करने के निर्देश दिए, ताकि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके।
उन्होंने हितधारक विभागों को एकल उपयोग प्लास्टिक के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों से सरकारी बैठकों के दौरान छोटी पानी की बोतलों का उपयोग न करने के निर्देश दिए।
उधर, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशक डीसी राणा ने राज्य के विभिन्न विभागों और जिलों द्वारा व्यापक कार्य योजना के कार्यान्वयन पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →