Himachal News: टैक्सियों-बसों में लगाए डस्टबिन; एचआरटीसी बसों में भी व्यवस्था, आज से फील्ड में उतरेंगे आरटीओ
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 अप्रैल 2025 :
हिमाचल प्रदेश में टैक्सियों व बसों समेत दूसरे कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन की व्यवस्था शुरू हो गई है। टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि अभी तक सरकार की ओर से कोई लिखित आदेश उनको जारी नहीं हुए हैं, परंतु फिर भी मीडिया रिपोट्र्स के आधार पर उन्होंने अपने वाहनों में ऐसी व्यवस्था कर दी है। क्योंकि यह प्रदेश के पर्यावरण के लिए जरूरी है, लिहाजा वो इसमें पूरा सहयोग देंगे।
प्रदेश भर के टैक्सी ऑपरेटरों ने अपने वाहनों में डस्टबिन की व्यवस्था कर दी है, तो वहीं एचआरटीसी ने भी अपनी बसों में इसकी व्यवस्था कर दी है। साथ ही प्राइवेट बस ऑपरेटर भी सरकार के इस नियम को मानने को पूरी तरह से तैयार हैं और प्राइवेट ऑपरेटरों ने भी सभी वाहन मालिकों को इस संबंध में ताकीद की है, जिन्होंने व्यवस्था कर दी है। मंगलवार से प्रदेश में यह नियम लागू हो गए हैं जिन पर बुधवार से सख्ती से अमल होगा।
बुधवार से सरकारी मशीनरी एक्शन मोड में आएगी और परिवहन विभाग के सभी आरटीओ फील्ड में उतरेंगे। जिस किसी के भी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होगी उसे 10 हजार रुपए का जुर्माना करने का प्रावधान किया गया है।यहां एचआरटीसी ने अपने सभी आरएम को निर्देश जारी किए हैं। निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि सभी बसों में डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है।
डस्टबिन खरीदकर वाहन चालकों का सौंप दिए हैं । प्रदेश सरकार ने वाहन में कार बिन्स न लगाने पर 10 हजार रुपए और जैव कचरा इधर-उधर फेंकने पर 1500 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है। यह प्रावधान मंगलवार से पूरे राज्य में लागू कर दिया है। अवकाश के कारण चैकिंग नहीं हो सकी मगर बुधवार से पूरे प्रदेश में चैकिंग का दौर शुरू कर दिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →