Sonu Gang Busted in Himachal : सोनू गैंग के दो और तस्कर गिरफ्तार; मनी ट्रेल के आधार पर रामपुर पुलिस ने दबोचे शातिर, पूछताछ जारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 अप्रैल 2025 :
रामपुर पुलिस ने सोनू गैंग से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगत राम निवासी करसोग और निखिल नेगी निवासी किन्नौर के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने सोनू गैंग की मनी ट्रेल के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सोनू गैंग से जुड़ी परतें उधेड़ रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी के कार्यभार संभालने के बाद शिमला जिला पुलिस नशा तस्करों को ढूंढ कर खदेड़ रही है।
गौर हो कि रामपुर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने तीन मार्च को दो व्यक्तियों 32 वर्षीय सोहल लाल निवासी गांव शलोवा डाकघर तेवन तहसील करसोग जिला मंडी उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है
उसी मामले की तफ्तीश पर अभी तक रामपुर पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए इस नशा तस्करी गिरोह के 34 आरोपियों जो शिमला, मंडी, कुल्लू व बाहरी राज्य पंजाब से संबंध रखने वाले हैं को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में मुकदमा में जांच के आधार पर और बैंक खातों के विश्लेषण पर रामपुर पुलिस ने 30 वर्षीय निखिल नेगी निवासी गांव व डाकघर स्पिलो तहसील पूह जिला किन्नौर व 36 वर्षीय जगत राम निवासी गांव व डाकघर बंथल तहसील करसोग जिला मंडी को रविवार को गिरफ्तार किया है।
रामपुर पुलिस की मंडी, कुल्लू, किन्नौर व जिला शिमला में सोनू गैंग के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई से जिला कुल्लू, मंडी, किन्नौर व शिमला में नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी लाकपा दोरजे को पुलिस रिमांड पर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक इस नशा तस्करी गिरोह के 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं और दो आरोपी बाहरी राज्य पंजाब के शामिल हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →