Himachal News: एमएफटीएल की जांच में सनसनीखेज खुलासा, हमीरपुर के दूध में पाया गया यूरिया
जिला में पहला मामला, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग सकते में
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 21 मार्च 2025। बाहर से आने वाली पैक्ड खाद्य वस्तुओं में मिलावट के खुलासे अकसर होते रहते हैं, लेकिन हमीरपुर में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल यहां लोकल दूध में यूरिया पाया गया है।
जिला में दूध में यूरिया पाए जाने का यह पहला मामला बताया जा रहा है, जिसका खुलासा होने के बाद खाद्य एवं सुरक्षा विभाग भी सकते में आ गया है। बताते हैं कि बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने डीसी हमीरपुर को भी इस मामले से अवगत करवाया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब (एमएफटीएल) के माध्यम से लोकल खरीदे जा रहे दूध के सैंपल की जांच करवाई थी। सैंपल की जब रिपोर्ट आई, तो उसमें सामने आया कि दूध में यूरिया की भी मात्रा है।
फूड एंड सेफ्टी विभाग के लिए यह मामला पहेली बना हुआ है कि दूध में क्या जानबूझकर यूरिया डाला गया था या फिर यूरिया युक्त चारा खाने से गाय के दूध में यूरिया की मात्रा पाई गई।
दरअसल एक्सपर्ट की मानें, तो अकसर लोग अधिक कमाई के चक्कर में दूध में यूरिया डाल देते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मामले फिलहाल न के बराबर हैं। वहीं अनिल शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड सेफ्टी ने बताया कि एमएफटीएल के माध्यम से करवाई टेस्टिंग में दूध में यूरिया की मात्रा पाई गई है, जो कि चौंकाने वाला है। यह कहना मुश्किल है कि जानबूझकर दूध में संबंधित विक्रेता ने यूरिया की मिलावट की थी या फिर यूरिया युक्त चारा खाने से गाय के दूध में यह पाया गया है। इसकी जांच की जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →