Bhindrawala Flag Issue: HRTC बसों पर पोस्टर लगाने और पर्यटकों के हुड़दंग के खिलाफ कुल्लू DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 21 मार्च 2025। पड़ोसी राज्य पंजाब में विवादित पोस्टर एचआरटीसी बसों व निजी गाड़ियों पर लगाने और पिछले दिनों कुल्लू पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा किए हुड़दंग के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय के बाहर लोगों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
वहीं उपायुक्त कुल्लू को कुल्लू में आकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की भी की। लोगों ने वीरवार को एक ज्ञापन भी उपायुक्त तोरूल एस रवीश को सौंपा।
कुल्लू जिला के निवासी अमन सूद ने कहा कि जिले में पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत है। निशान साहिब का झंडा लगाकर आएं, लेकिन खालिस्तान के झंडे लगाकर आने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। होली के दौरान पंजाब के श्रद्धालु अधिक संख्या में कुल्लू (मणिकर्ण साहिब) दर्शन के लिए आते हैं, उनमें अधिकतर मोटर साइकिलों में आकर हुड़दंग मचाते हैं।
सरकार को चाहिए कि हिमाचल बॉर्डर पर ही इन्हें रोकें। जिन्होंने पगड़ी पहनी है, उन्हें ही छूट मिले अन्य को हेलमेट पहनना व अन्य नियम पालन करवाया जाए। पिछले साल मणिकर्ण में हुड़दंग हुआ था। इस बार साडा बैरियर पर बेरिकेड तोड़ कर हुड़दंगी मणिकर्ण पहुंचे। अगर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की होती तो कड़ा संदेश मिलता। जहां-जहां भी हुड़दंग मचाया गया है, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे।
अगर सरकार हुड़दंगियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो चार अप्रैल को उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →