चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा सत्र का दसवां दिन आज, दोपहर 2 बजे होगी कार्यवाही शुरू
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 मार्च – हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दसवां दिन आज होगा। विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले प्रश्नकाल होगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के 20 विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लगाए हैं।
प्रश्नकाल में सरकार से विभिन्न विभागों से संबंधित मुद्दों पर जवाब मांगे जाएंगे। संभावना है कि विपक्षी दल कानून-व्यवस्था, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी और बजट से जुड़ी घोषणाओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं, सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं और विकास कार्यों को प्रमुखता से रखेगा।
बजट सत्र के दौरान अब तक कई महत्वपूर्ण चर्चाएं हो चुकी हैं, और आज भी सदन में तीखी बहस होने की संभावना है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों से मर्यादित तरीके से चर्चा करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →