Himachal: RKS से पैसा जुटा सकता है टीएमसी; विधानसभा में बोले CM सुक्खू, प्रदेश सरकार नहीं करेगी कोई हस्तक्षेप
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला 26 मार्च 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टांडा मेडिकल कॉलेज की प्रबंधन समिति को आरकेएस के तहत विकास कार्यों के लिए पैसा जुटाने की छूट देने का एलान किया है।
सीएम ने कहा कि इसमें सरकार किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं करेगी। टांडा मेडिकल कॉलेज में जरूरी कार्यों के लिए आरकेएस के जरिए पैसा एकत्र किया जा सकता है, जिसमें कुछ शुल्क आदि उसके द्वारा लगाए जा सकेंगे। यह बात विधानसभा में मुख्यमंत्री ने विधायक आरएस बाली के सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पिछले 20 साल में एसआर शिप के लिए कोई पद ही सृजित नहीं किए गए, जो हैरानी की बात है।
पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन वर्तमान सरकार जल्दी ही विभागीय बैठक करके इस पर निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा में रेडियोथेरेपी, एंडोक्रिनोलॉजी, गेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, ब्लड बैंक व नेफ्रोलाजी में रेजिडेंट चिकित्सकों के पद सृजित किए जाएंगे। राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से इन पदों को सृजित करेगी व इन्हें भरेगी।
आरएस बाली ने पूछा सवाल
विधायक आरएस बाली के अनुपूरक सवाल में टांडा मेडिकल कॉलेज से भेदभाव किए जाने की बात कही, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा में वार्षिक मरम्मत व नियमित रखरखाव के लिए धनराशि का प्रावधान है। बजट जारी करने को लेकर सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। आरकेएस के माध्यम से यदि कोई संस्थान कार्य करवाना चाहता है, तो वह स्वतंत्र है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →