Punjab CM at Naina Devi: भगवंत मान बोले- पंजाब और हिमाचल भाई-भाई, सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे
बाबूशाही ब्यूरो
श्री नयना देवी (बिलासपुर)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हिमाचल और पंजाब के संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी विवाद की स्थिति में दोनों राज्य आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना से समाधान निकालेंगे।
भगवंत मान ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक कलाकार के रूप में उन्होंने हिमाचल के बिलासपुर, कुल्लू, मनाली और शिमला में प्रस्तुतियां दी हैं। उनका हिमाचल से विशेष लगाव है और यहां के लोगों के साथ उनके मधुर संबंध रहे हैं।
उन्होंने पंजाब में नशे की समस्या पर चर्चा करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने इस पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे हालात में सुधार देखने को मिल रहा है।
सीएम भगवंत मान ने श्री नयना देवी और श्री आनंदपुर साहिब को जोड़ने वाले रज्जू मार्ग (रोपवे) परियोजना पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के कार्य में तेजी लाने के लिए दोनों राज्यों के अधिकारियों को जल्द ही बैठक के लिए बुलाया जाएगा। यह परियोजना पूरी होने से श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान नवरात्र पूजन के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ माता नयना देवी मंदिर पहुंचे। उन्होंने माता रानी के दर्शन कर सर्वत्र कल्याण और भलाई की प्रार्थना की। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →