कंगना ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी
चंडीगढ़, 18 सितंबर, 2024 :
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब कंगना ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि आखिर वो कब शादी करेंगी।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब कंगना ने अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि आखिर वो कब शादी करेंगी।
न्यूज 18 को दिए गए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि वो शादी करना चाहती हैं। कंगना से जब पूछा गया कि क्या वो सांसदी के इसी कार्यकाल के दौरान शादी करेंगी? इसपर कंगना ने कहा कि उम्मीद तो है, क्योंकि इसके बाद शादी करने का कोई फायदा नहीं हैं।
कंगना से आगे पूछा गया कि उनकी शादी की उम्मीद कब तक कर सकते हैं। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस हंस पड़ीं और बोलीं पहले आप मेरी फिल्म रिलीज कराइए, फिर मैं आपको अगली बार बताऊंगी। चिराग पासवान को लेकर एक सवाल पर कंगना ने कहा कि हमारे बीच में ऐसा कुछ नहीं है, वो मेरे अच्छे दोस्त हैं। हमने साथ में फिल्म भी की है, वो एक बहुत हंबल इंसान है।
बता दें, कंगना रनोट फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है। इसके साथ ही कंगना ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ का भी अनाउंसमेंट किया है।
(के.के.)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →