हरियाणा का वह पेट्रोल पंप जहां कैदी भरते हैं पेट्रोल, सुबह ही आ जाते हैं डयूटी पर
कुरुक्षेत्र, 19 सितंबर,2024ः हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक ऐसा पेट्रोल पंप है जहां कैदी पेट्रोल भरते हैं। यह कुरुक्षेत्र जेल की जमीन पर स्थापित किया गया है। सुबह 7 बजे से कैदी ड्यूटी शुरू कर देते हैं. इन्हें जेल से निकाल कर पेट्रोल पंप पर लाया जाता है, जहां ड्रेस बदलकर कैदी पंप को संभालते हैं। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। पूरे दिन का लेखा-जोखा इन्हें पंप कार्यालय में देना होता है. इसके बाद कैदी फिर जेल में चले जाते हैं।
इस पंप के लिए जो भी राशि खर्च हुई है, वह इंडियन ऑयल द्वारा की गई है. वहीं, पंप के लिए जमीन जेल विभाग के द्वारा दी गई है. इस पंप से जो भी कमाई होती है. उसे प्रिजनल वेलफेयर में कैदियों के उत्थान के लिए जमा कराया जाता है। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →