भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र को बताया कांग्रेस का कॉपी पेस्ट
पानीपत, 19 सितंबर,2024ः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। जिसके बाद से विरोधी पार्टियों की टिप्पणी शुरु हो गई है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि ''यह बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि कांग्रेस के संकल्प पत्र का कॉपी पेस्ट है...इनके वादें झूठे हैं...इनका घोषणापत्र झूठ का बंडल है...हमें जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है..."
बता दें कि भाजपा के संकल्प पत्र में अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है। महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया है। यह राशि कांग्रेस के कल जारी घोषणा पत्र से 100 रुपए ज्यादा है। इसमें 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने जैसी 20 बाते हैं।
#WATCH पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र पर गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "वो(भाजपा का घोषणापत्र) हमारा कॉपी-पेस्ट है...इनके वादें झूठे हैं...इनका घोषणापत्र झूठ का बंडल है...हमें जबरदस्त जनसमर्थन मिल… pic.twitter.com/BakoDRCkno
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →