हरियाणा नगर निकाय चुनाव: बीजेपी ने दिखाई मजबूत पकड़, कई निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 मार्च। हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी ने कई सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य नतीजे:
मेयर चुनाव:
- यमुनानगर: बीजेपी की सुमन 9022 वोट से आगे
- रोहतक: पहले राउंड में भाजपा के रामावतार 8866, कांग्रेस के सूरजमल 5340
- सोनीपत मेयर उपचुनाव: पहले राउंड में भाजपा के राजीव जैन कांग्रेस के कमल दिवान से 4154 वोट से आगे
- गुरुग्राम: भाजपा प्रत्याशी राजरानी 13747 वोट, कांग्रेस की सीमा पहुजा 3112 वोट
नगर पालिका चुनाव:
- जुलाना: बीजेपी के संजय सिंह 671 वोट से जीते
- पुंडरी: निर्दलीय बबली गोस्वामी 1329 वोट से जीते
- सिवानी: वंदना राजेश केडिया 1200 वोट से चेयरपर्सन बनीं
- तावडू: निर्दलीय सुनीता सोनी 117 वोट से चेयरपर्सन चुनी गईं
- नीलोखेड़ी: बीजेपी की सिमरित कौर 1238 वोट से आगे
- अटेली: बीजेपी के संजय सिंह 456 वोट से जीते
नगर निगम वार्ड चुनाव:
- हिसार वार्ड 1: सरोज जैन (भाजपा) 4000 वोट से विजयी
- वार्ड 2: मोहित सिंगला जीते
- सफीदों वार्ड 14: उपचुनाव में ज्योति देवी विजयी
नगरपालिका वार्ड चुनाव (अटेली मंडी)
- वार्ड 1: शर्मिला (305 वोट)
- वार्ड 2: अशोक कुमार (159 वोट)
- वार्ड 3: प्रेमलता (256 वोट)
- वार्ड 4: स्नेहलता (252 वोट)
- वार्ड 5: अनिल (85 वोट)
- वार्ड 6: मनीष (197 वोट)
- वार्ड 7: राकेश (254 वोट)
- वार्ड 8: अंशु गोयल (191 वोट)
- वार्ड 9: मुकेश (141 वोट)
चुनाव ट्रेंड्स:
बीजेपी की बढ़त, निर्दलीयों ने भी दिखाया दम
इन चुनावों में बीजेपी ने मजबूती से बढ़त बनाई है, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कई जगहों पर भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी। खासकर, तावडू, जाखल मंडी और पुंडरी जैसी सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की।
अभी कई सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन अब तक के रुझानों में बीजेपी ने कई अहम नगर निगमों और नगर पालिकाओं पर कब्जा जमा लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →