चंडीगढ़ में शराब ठेकों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित, 97 लाइसेंसिंग यूनिटों का होगा आबंटन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 12 मार्च। चंडीगढ़ प्रशासन के आबकारी एवं कराधान विभाग ने वित्त वर्ष 2025-26 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए फुटकर शराब बिक्री लाइसेंस (एल-2/एल-14ए) आबंटन हेतु ई-निविदाएं आमंत्रित की हैं। इस बार चंडीगढ़ में 97 लाइसेंसिंग यूनिटें बनाई गई हैं, जिनके लिए अलग-अलग निविदाएं मंगवाई गई हैं। प्रत्येक यूनिट में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL), आयातित विदेशी शराब (IFL) एवं देशी शराब की बिक्री की अनुमति होगी।
ई-निविदा प्रक्रिया और नियम
- लाइसेंस उन्हीं बोलीदाताओं को दिया जाएगा जो न्यूनतम आरक्षित कीमत के बराबर या उससे अधिक बोली लगाएंगे।
- यदि एक से अधिक बोलीदाता समान उच्चतम बोली लगाते हैं, तो लॉटरी के माध्यम से लाइसेंसिंग यूनिट का आवंटन होगा।
- इच्छुक बोलीदाता आबकारी विभाग की शासकीय वेबसाइट www.etdut.gov.in/exciseonline पर जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं।
ई-निविदा जमा करने की प्रक्रिया
- सभी प्रतिभागियों को https://etenders.chd.nic.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
- नियम, शर्तें, लाइसेंसिंग यूनिटों के सेक्टर, कोटा, वेंड कोड और आरक्षित कीमत की पूरी सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- सभी लाइसेंस पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 के तहत जारी किए जाएंगे।
ई-निविदा प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां
प्रक्रिया |
तिथि एवं समय |
बोली जमा करने की शुरुआत |
13 मार्च 2025 (पूर्वाह्न 10:00 बजे) |
बोली जमा करने की अंतिम तिथि |
20 मार्च 2025 (अपराह्न 02:00 बजे) |
तकनीकी बोलियों का खुलना |
20 मार्च 2025 (अपराह्न 03:00 बजे) |
वित्तीय बोलियों का खुलना |
21 मार्च 2025 (पूर्वाह्न 10:00 बजे) – होटल पार्कव्यू, सेक्टर 24, चंडीगढ़
|
चंडीगढ़ प्रशासन की नई आबकारी नीति के तहत पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस वर्ष ई-निविदा प्रणाली अपनाई गई है। इच्छुक व्यापारियों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →