मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं - डॉ मनजीत सिंह दहिया
चण्डीगढ़ / पंचकूला 20 सितम्बर: हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति, इण्डियन पुलिस महासंघ एन.जी.ओ. तथा भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में हरियाणा के प्रख्यात समाज सेवी एवं भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया के मार्गदर्शन में आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के अभियान को पूरा करने के लिए हरियाणा प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अीिायान चलाया जा रहा है।
प्रख्यात समाजसेवी डॉ मनजीत सिंह दहिया ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को मत के प्रति जागरूक करने के मकसद से आज जिला प्रशासन के आदेशानुसार मतदाताओं को मतदान जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई। भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में निस्वार्थ भाव से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसके साथ-साथ अन्य नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करे। ऑल इण्डिया महिला समाज सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं प्रख्यात समाज सेविका श्रीमति कौशल्या ने इस अवसर पर कहा कि सरकार चुनने में युवा वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान होता है। युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि वे शत प्रतिशत मतदान कर अपना कर्तव्य निभाए। वहीं ग्राम पंचायत नान्दल के सरपंच जय प्रकाश ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के रहने वाले लोगों को मतदान के लिए जागरूक करे, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट अत्यंत कीमती है। इसलिए सभी नागरिक मतदान करने मतदान केन्द्र पर जरूर जाए और अपने मताधिकार का प्रयोग करे। वहीं समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया ने रोहतक निवासी बलराज चांदीवाल को समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश चेयरमैन नियुक्त किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →