जेपी नड्डा के बयान पर भड़के नील गर्ग, कह दी यह बड़ी बात
चंडीगढ़, 21 सितंबर 2024: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने जे.पी नाड्डा द्वारा दिए गए ब्यान का जवाब देता कहा कि जे.पी नड्डा जी को पता होना चाहिए कि कुल 376 करोड़ रुपए की बकाया राशि में से 220 करोड़ केंद्र का है और केंद्र सरकार ने पंजाब के 800 करोड़ रुपए से ज़्यादा के नेशनल हेल्थ मिशन के फंड पिछले दो सालों से रोक रखे हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के पंजाब के हिस्से के लगभग 8000 करोड़ रुपए से ज़्यादा के फंड केंद्र ने रोक रखे हैं। पिछले दो सालों से पंजाब सरकार केंद्र से लगातार अपना हक़ मांग रही है, लेकिन केंद्र बिल्कुल भी नहीं सुन रहा है।
नील गर्ग ने कहा कि नड्डा जी हमे हमारे हक़ का 8000 करोड़ रुपए दे दें। गर्ग ने कहा कि अगर पंजाब के लोगो की इतनी ही चिंता है तो हमारे (पंजाब) हक़ के पैसे क्यू रोक रखे हैं?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →