Himachal Weather News: प्रदेश में तीन अप्रैल तक मौसम साफ, धूप छुड़ा रही पसीने
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 मार्च 2025 : हिमाचल प्रदेश के पहाड़ जहां अभी ठंड का एहसास करवा रहे हैं, वहीं मैदानों में तपिश बढ़ने से गर्मी का एहसास होने लगा है। प्रदेश के ऊना में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
अगले कुछ दिन यानी तीन अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा, जिससे यहां गर्मी बढ़ने की आशंका है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल महीने में हिमाचल के मैदानी इलाकों में अच्छी गर्मी होगी।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर, भुंतर, सुंदरनगर, मंडी, कांगड़ा, सोलन व नाहन में भी दिन में अच्छी खासी गर्मी का अहसास होने लगा है। अप्रैल माह के शुरुआती दिनों के दौरान ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
सुंदरनगर, भुंतर, ऊना, नाहन, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान बीते रोज 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →