रेवाड़ी: हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट में भीषण आग, दर्जनों घायल
बाबूशाही ब्यूरो
रेवाड़ी; 29 मार्च। धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपेंशन फ्रेम प्लांट में आधी रात को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि प्लांट की पुरानी बिल्डिंग गिर गई, जिससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य जारी है और घायलों को विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों के मुताबिक, आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। प्रशासन ने प्लांट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →