दुबई में नौकरी के नाम पर फंसा युवक, अनिल विज ने दिए जांच के आदेश
बाबूशाही ब्यूरो
अंबाला/चंडीगढ़, 29 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला छावनी स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई की और लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे गए युवक के मामले में उन्होंने अंबाला आईजी को जांच के निर्देश दिए।
मां ने की बेटे की रिहाई की मांग
अंबाला छावनी की खटीक मंडी निवासी एक महिला ने मंत्री विज को बताया कि दो एजेंटों ने उसके बेटे को दुबई में अच्छी नौकरी का झांसा देकर भेजा, लेकिन वहां उससे लेबर का काम करवाया जाने लगा। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई, और जब उसने घर लौटने की बात की तो आरोपियों ने पासपोर्ट और दस्तावेज जब्त कर लिए।
महिला के मुताबिक, एजेंटों ने बेटे को वापस लाने के लिए 1.5 लाख रुपये मांगे, जो उसने दे भी दिए, लेकिन इसके बावजूद वे उसे भारत लौटने नहीं दे रहे। मंत्री विज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंबाला आईजी को जांच के आदेश दिए।
तोपखाना परेड क्षेत्र की महिलाओं ने की सड़क निर्माण की मांग
तोपखाना परेड की महिलाओं ने मंत्री विज को बताया कि उनके घरों तक पहुंचने के लिए कच्चा रास्ता है, जिससे बारिश के दिनों में आने-जाने में दिक्कत होती है। मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
अन्य समस्याएं भी उठीं
-
छावनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद उसके प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हो रही और पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही।
-
कॉलेज छात्रा ने शिकायत की कि उसका बस पास गुम हो गया, लेकिन रोडवेज विभाग नया पास बनाने में आनाकानी कर रहा है। इस पर मंत्री विज ने जीएम रोडवेज को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिए।
-
बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी कई शिकायतें आईं, जिन पर मंत्री ने बिजली अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के लिए कहा।
मंत्री विज ने दिए सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभाग के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता भी मौजूद थे। मंत्री अनिल विज ने सभी विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →