अनिल विज का बड़ा बयान: मेरी ऊंची आवाज के जिम्मेदार भूपेंद्र हुड्डा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 मार्च: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हुई बहस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मेरी आवाज की ऊंची आवाज का कारण भूपेंद्र हुड्डा हैं। जब मैं विपक्ष में था, तो मुझे विधानसभा में बोलने नहीं दिया गया और मेरा माइक्रोफोन बंद कर दिया गया।"
हुड्डा से पुरानी दोस्ती, लेकिन जवाब शब्दों से ही मिलेगा
कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि हुड्डा से उनकी दोस्ती पुरानी है और यह किसी व्यक्तिगत मुद्दे को लेकर नहीं है, लेकिन जब बहस होती है तो शब्दों का जवाब शब्दों से देना पड़ता है।
पश्चिम बंगाल में धार्मिक अपमान पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल में हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए अनिल विज ने कहा, "एक विशेष समुदाय के धार्मिक प्रतीकों से जुड़ी अपमानजनक घटनाएं हो रही हैं, और मिथुन चक्रवर्ती देश का ध्यान इस ओर आकर्षित कर रहे हैं।"
रणदीप सुरजेवाला पर हमला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आईआईटी और नीट उत्तीर्ण छात्रों की प्लेसमेंट को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, "सुरजेवाला हार से हताश हैं। उनकी पार्टी ने उनकी उपेक्षा की है, जिससे वे अवसाद में हैं, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।"
भारत द्वारा भूकंप प्रभावित देशों को राहत भेजने पर बोले विज
म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत द्वारा राहत सामग्री भेजे जाने को लेकर अनिल विज ने कहा, "भूकंप से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव सहायता की बात कही है।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →