छत्तीसगढ़ में एक और मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गए
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह से नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है। इस वर्ष अब तक 116 से अधिक माओवादी मारे जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में कम से कम 16 नक्सली मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में शुरू हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →