चंडीगढ़ में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी, साइबर क्राइम पुलिस जांच में जुटी!
चंडीगढ़ निवासी के साथ 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार की ठगी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 मार्च: ऑनलाइन ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चंडीगढ़ में हाल ही में एक बड़े साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई।
चंडीगढ़ के कनव खन्ना (निवासी मकान नंबर 220, सेक्टर 21) ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेक्टर 17 में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे उनकी रकम हड़प ली। ठगी के इस मामले में पुलिस ने धारा 316(5), 318(3), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 344, 61(2) बीएनएस और 66, 66सी, 66डी, 74 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बढ़ते साइबर फ्रॉड के आंकड़े
पिछले एक साल में चंडीगढ़ में 500 से अधिक ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है। साइबर पुलिस के अनुसार, ज्यादातर मामले फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स, विदेशी निवेश योजनाओं और ऑनलाइन शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर किए जाते हैं।
कैसे देते हैं ठग वारदात को अंजाम?
सोशल मीडिया और कॉल के जरिए संपर्क कर बड़े मुनाफे का लालच दिया जाता है।
फर्जी वेबसाइट्स और ऐप्स पर अकाउंट बनाने को कहा जाता है।
छोटे निवेश पर कुछ रिटर्न दिखाकर विश्वास जीता जाता है।
जब बड़ी रकम निवेश हो जाती है, तो अचानक वेबसाइट और नंबर बंद कर दिए जाते हैं।
साइबर पुलिस की अपील
ऑनलाइन निवेश करने से पहले कंपनी की प्रामाणिकता जांचें।
अविश्वसनीय स्रोतों और अनजान कॉल्स से बचें।
साइबर हेल्पलाइन 1930 या पुलिस से तुरंत संपर्क करें।
चंडीगढ़ में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने पुलिस और नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों को सतर्क रहने और अनजाने ऑनलाइन निवेश से बचने की सख्त जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →