मोरनी की पहाड़ियों में स्टीयरिंग लॉक होने से बड़ा हादसा, 6 लोग घायल
रमेश गोयत
पंचकूला, 29 मार्च।– गुरुग्राम से मोरनी की पहाड़ियों में घूमकर लौट रहे एक परिवार की कार का स्टीयरिंग अचानक लॉक होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समय रहते बची कई जिंदगियां
यह हादसा मोरनी के टिककर ताल मार्ग पर हुआ। परिवार जब वापस लौट रहा था, तभी कार का स्टीयरिंग अचानक जाम हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, चालक की सतर्कता के चलते कार खाई में गिरने से बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
चालक ने बताया हादसे का कारण
गाड़ी चालक ने बताया, "हम गुरुग्राम से घूमने आए थे। जब वापस लौट रहे थे, तभी अचानक गाड़ी का स्टीयरिंग लॉक हो गया और कार अनियंत्रित हो गई। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चार को हल्की चोटें लगी हैं।"
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि स्टीयरिंग लॉक होने की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण। इस दुर्घटना में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →