हरियाणा के चुनाव मैदान में उतरे योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस पर जमकर किए जुबानी हमले
जींद, 22 सितंबर, 2024ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (रविवार) चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण बेदी के समर्थन में पहुंचे योगी ने नरवाना में चुनाव रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने काग्रेंस पर कड़े प्रहार किए। उन्होने कहा कि कांग्रेस न तो किसानों को खुश कर सकती है और न ही व्यापारियों का भला कर सकती है। वे पूछना चाहते हैं कि क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा सकती थी। मोदी ने आतंकवाद की ताबूत में कील ठोंकी है। उन्होने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेसी देश को सुरक्षा नहीं दे सकते, आतंकवाद, नक्सलवाद से नहीं लड़ सकते।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →