Breaking: पंजाब में 15 अक्टूबर को होंगे पंचायत चुनाव
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 25 सितंबर 2024- पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होंगे. मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। सामान्य ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों और ब्लॉक परिषदों के चुनाव अक्टूबर में होने हैं।राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि आम ग्राम पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे और मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना 27 सितंबर से शुरू होगा और 4 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने बताया कि राज्य में कुल 13237 ग्राम पंचायतें हैं. राज्य में 19110 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे। कुल पंजीकृत मतदाता 13397932 हैं। मतदान मतपेटियों के माध्यम से होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →