← GO BACK
हरियाणा चुनाव में राहुल गांधी करेंगे एंट्री, असंध व हिसार में करेंगे रैली
करनालः हरियाणा विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरु हो गया है। राज्य में चुनाव प्रचार का सिलसिला ज़ोरों पर है। 5 अक्तूबर को होने वाले चुनाव को लेकर जहां बुधवार को पीएम मोदी ने राज्य में डेरा जमाया था वहीं आज यानि गुरुवार को राहुल गांधी भी रैली के लिए पहुंच रहे हैं। वह करनाल के असंध व हिसार के बरवाला में रैली करेंगे। इस चुनाव में राहुल गांधी की ये पहली रैली है। मंच पर आज राहुल के साथ कुमारी सैलजा भी नजर आएंगी।
← Go Back
←Go Back