ट्रैफिक पुलिसकर्मी बेवजह रोके तो क्या करें? पढ़ें क्या हैं आपके अधिकार
चंडीगढ़, 26 सितंबर, 2024ः अक्सर जब हम सड़क पर चलते हैं तो हमारा पुलिस से पाला पड़ ही जाता है। पुलिस कर्मी कई बार गाड़ी, बाइक को रुकवाकर चैकिंग करती है। ऐसा होना भी ज़रूरी है। ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी के और आपके डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए भी आपको कभी भी रोक सकती है, लेकिन इसके भी नियम हैं कि पुलिस क्या कर सकती और क्या नहीं कर सकती है। लोगों के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की घटनाओं के साथ कई बार ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी की खबरें भी सामने आती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ट्रैफिक पुलिस को ऐसा करने का कानूनी अधिकार है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोके तो किन बातों का ख्याल रखें?
- ट्रैफिक पुलिस से बचकर भागें ना, सहयोग करें और ज़रूरी दस्तावेज़ दिखाएं
- अगर आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है तो चालान काटने के लिए पुलिसकर्मी के पास ट्रैफिक चालान बुक या ई-चालान मशीन होनी चाहिए।
- 'पुलिसकर्मी से विवाद करने की कोशिश न करें। अगर आपने कानून तोड़ा है तो अपनी गलती स्वीकार करें।
- अगर आपने कोई गलती नहीं की है तो शांति • और विनम्रता से अपना पक्ष रखें।
- पुलिसकर्मी को जुर्माने की निर्धारित राशि ही दें।
- जुर्माना भरने के बाद उसकी रसीद जरूर लें। बिना रसीद के जुर्माना देने से इनकार कर दें।
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी को रिश्वत देने की कोशिश न करें। यह दण्डनीय अपराध है।
- अगर आप एक महिला हैं और शाम 6 बजे के बाद ट्रैफिक पुलिस आपको रोकती है तो आपके वाहन की तलाशी लेने के लिए महिला पुलिसकर्मी का साथ होना जरूरी है।
- अगर आपको किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लेकर कोई संदेह है तो विनम्रतापूर्वक उसका आईडी कार्ड मांग सकते हैं।
ट्रैफिक पुलिस नहीं कर सकती ये काम
- पुलिस सामान्य चेकिंग के दौरान आपको कार से बाहर नहीं निकाल सकती है।
- ट्रैफिक पुलिस आपकी बाइक या कार की चाबियां नहीं निकाल सकती है।
- अगर आपने कोई यातायात नियम नहीं तोड़ा है तो पुलिसकर्मी आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त या कैंसिल नहीं कर सकती है।
- ई-चालान मशीन या चालान बुक के बिना पुलिस आपका चालान नहीं कर सकती है।
- बिना रसीद दिए कोई पुलिसकर्मी आपका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त नहीं कर सकता है।
- पुलिसकर्मी को किसी की गाड़ी के टायर की हवा निकालने का अधिकार नहीं है।
- ट्रैफिक पुलिस आपसे बदसलूकी या अभद्रता नहीं कर सकती है।
ट्रैफिक पुलिककर्मी की शिकायत कहां कर सकते हैं?
अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपसे किसी भी तरह की अभद्रता या बदसलूकी करता है तो आप मौके पर उससे सावधानी और विनम्रता से पेश आएं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बैच पर लिखा नाम और नंबर याद रखें। इसके बाद आप डीसीपी ट्रैफिक या किसी अन्य सीनियर अधिकारी को ईमेल भेजकर या उनके ऑफिस में जाकर मामले की लिखित शिकायत कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →