सुनील जाखड़ के बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की चर्चा, बीजेपी ने किया इनकार
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 27 सितंबर 2024: शुक्रवार सुबह अचानक राजनीतिक गलियारों में सुनील जाखड़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की चर्चा छिड़ गई. मीडिया के एक वर्ग ने यह भी खबर दी कि सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया है, जिसकी पुष्टि जाखड़ के करीबी सूत्रों ने की है।
उधर, बीजेपी ने इस्तीफे से इनकार किया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और सुनील जाखड़ के करीबी सूत्रों ने बाबूशाही से पुष्टि की है कि जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है। यह अलग बात है कि जाखड़ भाजपा में चल रहे घटनाक्रम से ज्यादा सख्त जरूर हैं। किसानों और खासकर सिख समुदाय को लेकर कंगना रनौत जैसे नेताओं की बेतुकी टिप्पणियां भी उनकी नाराजगी का एक कारण हैं। वे पंजाब के प्रति बीजेपी की उदासीनता से भी नाराज बताए जा रहे हैं.बीजेपी के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने जाखड़ के इस्तीफे की खबर को पूरी तरह से गलत और अफवाह बताया है.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →