हरियाणा चुनावः पीएम मोदी औज हिसार में करेंगे विशाल रैली
हिसार, 28 सितंबर, 2024ः हरियाणा विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ऐसे में सभी सियासी दल प्रचार के लिए पूरा ज़ोर लगा रहे हैं। खुद पीएम मोदी राज्य में कई रैलियां कर रहे हैं। आज भी (शनिवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के हिसार पहुंच रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट ग्राउंड पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री की रैली होगी। प्रधानमंत्री हरियाणा की बागड़ बेल्ट को साधेंगे। इस रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह रैली 23 विधानसभाओं को कवर करेगी। इसमें करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। करीब 4000 वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से स्थल बनाया गया है। इसके अलावा रैली स्थल तक आने के लिए 1 किलोमीटर दूर वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। रैली में सुरक्षा को लेकर SPG ने रैली स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। हिसार में प्रधानमंत्री की रैली तक नो फ्लाइंग जोन रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →