यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! 3 महीने के लिए रद्द रहेंगी यह 22 ट्रेनें चंडीगढ़, 29 सितंबर, 2024ः रेल यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है, अब दिसंबर की छुट्टियों में घूमने पर परेशानियों का समाना करने पड़ सकता है। दरअसल, रेलवे विभाग ने सर्दी व कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर अप-डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।यात्री ट्रेनों को 3 महीने तक बिल्कुल रद्द रखा जाएगा।
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें :
चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (12241/12242) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 3 मार्च
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कालका एक्सप्रेस (14503/14504) 3 दिसंबर से 28 फरवरी/4 दिसंबर से 1 मार्च
अमृतसर-नंगल डैम-अमृतसर एक्सप्रेस (14505/14506) 1 दिसंबर से 28 फरवरी/2 दिसंबर से 1 मार्च
ऋषिकेश-जम्मू तवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14605/14606) 2 दिसंबर से 24 फरवरी/1 दिसंबर से 23 फरवरी
लाल कुआं-अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस (14615/14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी/7 दिसंबर से 22 फरवरी
पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) 3 दिसंबर से 2 मार्च / 1 दिसंबर से 28 फरवरी
चंडीगढ़-फिरोजपुर-चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14629/14630) 2 दिसंबर से 1 मार्च /1 दिसंबर से 28 फरवरी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →