बात काम की: क्या कभी सोचा है नीला ही क्यों होता पानी की बोतल का ढक्कन?
चंडीगढ़, 29 सितंबर, 2024ः अक्सर हम सफर करते समय पानी की बोतल खरीदते हैं। हम पानी तो पी लेते हैं पर कभी बोतल के ढक्कन की तरफ ध्यान नहीं देते। अब आप सोच रहे होंगे कि ढक्कन ही तो ही उसपर क्या ध्यान देना.. तो आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि बोतल का ढक्कन बहुत काम का होता है। जी हां यह हमें पानी की किस्म के बारे में बताता है। मतलब यह हमें बताते हैं कि बोतल में किस तरह का पानी भरा हुआ है। आइए जानते हैं कि आप कैसे इन रंगों के जरिए पानी के टाइप को पहचान सकते हैं।
क्या संकेत देता है नीले रंग का ढक्कन?
ट्रेन या बस में सफर करते समय हम अक्सर पानी की बोतल खरीदते हैं वहां ज्यादातर नीले रंग के ढक्कन वाली बोतल ही मिलती है। दरअसल, नीला रंग इस बात का संकेत देता है कि यह पानी मिनरल वाटर है या फिर इसे सीधे किसी झरने से भरकर बोतलबंद किया गया है।
सफेद और हरे रंग का ढक्कन
पानी की बोतलों के ढक्कन के रंगों का अपना एक अलग महत्व होता है। सफेद रंग का ढक्कन हमें बताता है कि यह पानी सामान्य पीने का पानी है। जबकि हरा रंग फ्लेवर्ड पानी का संकेत देता है। इसके अलावा कुछ ब्रांड्स अपने ब्रांड इमेज को ध्यान में रखते हुए ढक्कन के रंगों का चुनाव करते हैं।
लाल रंग का ढक्कन स्पार्कलिंग या कार्बोनेटेड पानी का संकेत देता है। पीले रंग का ढक्कन विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर पानी के बारे में बताता है। काला रंग अक्सर प्रीमियम या अल्कलाइन पानी की बोतलों पर पाया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →