जाखड़ की नाराजगी बरकरार! पंचायत चुनावों की मीटिंग में भी रहे गैर हाज़िर
चंडीगढ़, 30 सितंबर 2024 - बीजेपी पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ की नाराजगी बरकरार है. आज पंजाब बीजेपी प्रभारी विजय रूपाणी ने पंचायत चुनाव को लेकर बैठक बुलाई, जिसमें सुनील जाखड़ शामिल नहीं हो सके. आपको बता दें कि जाखड़ पिछले कुछ दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. हालांकि उनके इस्तीफे की खबर भी सामने आई है. जाखड़ के इस्तीफे पर पूरे बीजेपी नेतृत्व ने दावा किया है कि जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है. अब सवाल यह है कि अगर जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है, वह बीजेपी से नाराज नहीं हैं तो वह अब तक भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश बैठकों में क्यों नहीं पहुंच रहे हैं.
उधर, पंजाब बीजेपी प्रभारी विजय रूपाणी ने अपने बयान में कहा है कि पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जाखड़ ने न तो पद से इस्तीफा दिया है और न ही पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है. सुनील जाखड़ अपने निजी काम से दिल्ली में मौजूद हैं. जाखड़ पंजाब में पार्टी प्रमुख हैं, वह आगामी बीजेपी बैठकों में जरूर शामिल होंगे.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →