हरियाणा चुनावः पीएम मोदी आज करेंगे पलवल में विशाल रैली को संबोधित
पलवल, 1 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में आज से ठीक चार दिन बाद राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। इसी के चलते सभी दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। यहां तक की खुद पीएम नरेंद्र मोदी का भी पूरा फोकस इस बार हरियाणा चुनाव पर है। वह अभी तक तीन रैलियां राज्य में कर चुके हैं और अब चौथी व आखिरी रैली करने फिर से यहां पहुंत रहे हैं।प्रधानमंत्री पीएम मोदी की पलवल में रैली है। यह उनकी अंतिम जनसभा होगी, जिसमें वह पूरी ताकत झोंकेंगे। उनकी जनसभा नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी। मोदी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा में 22 विधानसभाओं को साधने का प्रयास करेंगे।
PM मोदी की अंतिम रैली के लिए भाजपा ने बड़े इंतजाम किए हैं। गदपुरी टोल पर पंडाल लगा है, जिसमें 30 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं। इस रैली में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। सभा स्थल के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है। टेंट, मंच, शामियाना, माइक और लाइटिंग का पूरा कार्य पुलिस की निगरानी में किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →