जेल से बाहर निकले राम रहीम का पहला संदेश:अपने-अपने घरों में रहें श्रद्धालु
रोहतकः डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम बुधवार को पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है। वहीं अब उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। वह उत्तर प्रदेश के बरनावा डेरे में पहुंच गया है। डेरा मैनेजमेंट ने राम रहीम की एक फोटो शेयर की है जिसपर उन्होने लिखा कि ''पूज्य पिताजी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बरनावा (यू. पी.) डेरे में पधार चुके हैं व पूज्य पिताजी ने समस्त साध संगत को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया है और कुशलक्षेम पूछा है।
सभी साध संगत से अनुरोध हैं कि अपने अपने घरों में रहकर सेवा व् सुमिरन करना है जी। -प्रबंधक''
पूज्य पिताजी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बरनावा (यू. पी.) डेरे में पधार चुके हैं व पूज्य पिताजी ने समस्त साध संगत को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया है और कुशलक्षेम पूछा है।
सभी साध संगत से अनुरोध हैं कि अपने अपने घरों में रहकर सेवा व् सुमिरन करना है जी।… pic.twitter.com/PPo1vfHro9
— Dera Sacha Sauda (@DSSNewsUpdates) October 2, 2024
राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को 2 साध्वियों के यौन शोषण केस में दोषी ठहराया गया था। इसी साल 27 अगस्त को उसे गिरफ्तार किया गया। इस केस में 28 अगस्त 2017 को उसे 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। जिसके बाद से वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।उसे 11 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया और 17 जनवरी 2019 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →