हरियाणा में राहुल गांधी की रैली, बोले- वे नफरत फैलाते हैं हम मोहब्बत की बात करते हैं
नूंह, 3 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा के नूंह में आज रैली गांधी कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं। राहुल गांधी को यहां पहुंचने पर मेवाती पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। नूंह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। राहुल गांधी यहां से दक्षिण हरियाणा को साधने की कोशिश में हैं।राहुल गांधी को यहां पहुंचने पर मेवाती पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम मोहब्बत की बात करते हैं, जोड़ने की बात करते हैं। वे नफरत फैलाते हैं। देश को तोड़ने का काम करते हैं। यह लड़ाई चुनाव की हो रही है। संविधान दिखते हुए राहुल बोले, इस किसान ने ही हमें अधिकार दिए हैं। ये हिंदुस्तान के हर नागरिक का सम्मान है। इस संविधान को BJP और RSS के लोग खत्म करने में लगे हुए हैं। अगर ये चला गया तो आपके पास गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →