हरियाणा चुनावः 20,632 मतदान केंद्रों पर आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
चंडीगढ़, 04 अक्तूबर, 2024ः चुनाव आयोग हरियाणा में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर चुका है। आज(शुक्रवार) प्रदेश के 20,632 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर यानी कल सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। इसका रिजल्ट 8 अक्टूबर को घोषित होगा।चुनाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। सभी थाना SHO को अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल पुलिस के कप्तान मोहित हांडा ने निर्देश दिए हैं कि अपने एरिया की रायडर और ERV को समय-समय पर चेक करेंगे।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार गुरुवार शाम को थम गया। अब उम्मीदवार किसी रैली और रोड शो का आयोजन नहीं कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगने की छूट रहेगी। यानी प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन चला सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →