हरियाणा विधानसभा चुनाव:सोनीपत-पंचकूला में EVM मशीन खराब
सोनीपत, 05 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई। यह शाम 6 बजे तक चलेगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। प्रदेश में कुल वोटर 2.03 करोड़ हैं। इनमें 1.07 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिला मतदाता हैं। वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। सोनीपत में सीआरजेड स्कूल में बूथ नंबर 156 और 160 पर ईवीएम मशीन खराब हो गईं। इस कारण से यहां मतदान शुरू नहीं हो सका। वोटरों का कहना है, 'जैसे ही वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हुई वोट इनवैलिड का एरर आने लगा।' वहीं पंचकूला जिले के फतेहपुर में बूथ नंबर 185 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →