← GO BACK
हरियाणा चुनावः पानीपत के गांव नारा में वोटिंग को लेकर नहीं दिखी कोई भी लाइन
पानीपतः विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में कम उत्साह देखने को मिला। जहां पानीपत जिले के नारा गांव में वोटिंग को लेकर कोई भी लाइन नहीं दिखाई दी। सुबह करीब 9:30 बजे तक पोलिंग बूथ पर लोग कम ही दिखाई दिए। अगर कम वोटिंग हुई तो बीजेपी को नुकसान हो सकता है। प्रदेश में कुल 20,632 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। चुनाव के दौरान 3740 पोलिंग बूथों को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है। इन बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स और एक्स्ट्रा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पहली बार है कि सभी पोलिंग बूथों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी जिला मुख्यालयों के साथ ही ECI के चंडीगढ़ मुख्यालय से की जाएगी।
← Go Back
←Go Back