← GO BACK
हरियाणा चुनावः आम आदमी पार्टी को अभी तक नहीं मिली एक भी लीड
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, 2024ः 90 सीटों पर आए चुनाव परिणाम रुझानों में आम आदमी पार्टी किसी भी सीट पर आगे नहीं है। आप सभी 88 सीटों पर काफी पीछे चल रही है। ऐसे में पार्टी के सामने राज्य में जमानत बचाने लायक वोट पाने की भी चुनौती है।बता दें कि विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को भारी झटका लगा था। किसी भी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट मिलने का जिक्र नहीं किया गया था।
← Go Back
←Go Back