पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग शुरु, 13937 पंचायतों के 1.33 करोड़ वोटर करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 15 अक्तूबर, 2024ः पंचायत चुनाव के लिए आज (मंगलवार) सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। राज्य में कुल 13937 ग्राम पंचायतें हैं। चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होंगे।पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंधी सारे जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत चुनावों के सरपंच पद के उम्मीदवारों की ओर से कुल 20147 नामांकन वापस ले लिए गए हैं, जबकि पंच पद के 31381 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। ऐसे में अब सरपंच पद के लिए 25588 और पंच पद के लिए 80598 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 3798 सरपंच और 48861 पंच बिना किसी विरोध के चुने गए। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →