लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में आरोपी अफसरों पर कार्रवाई जल्द - पंजाब सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब -जांच हुई पूरी - ऑर्डर की कॉपी भी पढ़ेंरवि जाखू
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर 2024: लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई जल्द - पंजाब सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब - जांच पूरी
पंजाब के खरड़ सीआईए में गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू के मामले पर आज (मंगलवार) पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस बीच पंजाब सरकार ने कोर्ट में जवाब दिया है कि इंटरव्यू के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ दस दिन के अंदर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले सरकार ने कोर्ट को बताया था कि चार जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उनसे भी जवाब मांगा गया है. मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी. कोर्ट ने इस जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस प्रोमोद कुमार की सराहना की.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपनी जांच पूरी कर सरकार को सौंप दी है. अब सरकार को इस रिपोर्ट पर कार्रवाई करनी है.
इस मौके पर एडीजीपी जेल अरुणपाल सिंह ने जेलों में भी बख्तरबंद जैमर शुरू करने की जानकारी दी.
लिंक पर क्लिक करें और ऑर्डर की कॉपी भी पढ़ें
https://drive.google.com/file/d/1E1R_Z7I06dUWnGgrlx-ENazst7p7veUf/view?usp=sharing
कोर्ट ने पिछली बार पूछा था कि इस मामले में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. क्या इन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? जिन्होंने लॉरेंस का परिचय एक राजकीय अतिथि के रूप में कराया और उन्हें साक्षात्कार का अवसर दिया।
https://drive.google.com/file/d/1E1R_Z7I06dUWnGgrlx-ENazst7p7veUf/view?usp=sharing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →