फार्मास्युटिकल कंपनी ने दिवाली से पहले 15 कर्मचारियों को कार की गिफ्ट
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 16 अक्तूबर। हरियाणा के पंचकूला में एक फार्मास्युटिकल कंपनी ने दिवाली से पहले 15 कर्मचारियों को कार गिफ्ट किया है. पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फार्मा कंपनी मिट्सकाइंड हेल्थकेयर ने अपने स्टार परफॉर्मर्स को 13 टाटा पंच और 2 मारुति ग्रैंड विटारा कुल 15 कारें गिफ्ट कीं।
फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने बताया कि उन्होंने साल भर कड़ी मेहनत करने वाले 15 कर्मचारियों को चनयनीत किया था। इसके बाद उन्हें गाड़ियां देकर उनके काम को सराहा गया है। 15 कर्मचारियों में से 13 को टाटा कंपनी की टाटा पंच कारें दी गई हैं। वहीं, दो सीनियर कर्मचारियों को लगभग 15-15 लाख रुपये की ग्रैंड विटारा गाड़ियां गिफ्ट की हैं।
मालिक भाटिया ने कहा कि पिछले साल स्टार कर्मचारियों के बीच 12 कारें बांटी गई थीं, लेकिन जैसे-जैसे स्टार कर्मचारियों की संख्या बढ़ी, हमने कारों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है, इसलिए इस वर्ष हम अपनी कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 15 स्टार कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
कंपनी के डिजाइनिंग विभाग में काम करने वाले युवक विनस ने बताया कि वह तीन साल से कंपनी में काम कर रहे हैं. वह काफी खुश हैं और सर ने काफी एप्रिशिएट किया है. दें कि कंपनी की तरफ से बीते साल भी दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 12 कारें गिफ्ट की थी।
उन्होंने अपने कर्मचारियों को ग्रैंड विटारा और टाटा पंच गिफ्ट की है. भाटिया ने घोषणा की कि इनमें से आठ कारें पहले ही हमारे स्टार कर्मचारियों को सौंप दी गई हैं, जबकि शेष सात जल्द ही सौंप दी जाएंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →