पंजाब के सारे टोल प्लाजा गुरुवार से होंगे फ्री: BKU उगराहां का फैसला
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़,16 अक्तूबर, 2024ः पंजाब में किसानों द्वारा 17 अक्टूबर को सारे टोल प्लाजा फ्री करवाए जाएंगे। यह फैसला भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां तरफ से लिया गया है। धान की खरीद उचित तरीके न होने के विरोध में यह फैसला लिया गया। प्रदर्शन केंद्र और पंजाब सरकार दोनों के खिलाफ है।किसान-मजदूरों की कई मांगे है। इन मांगों में एमएसपी पर धान की निर्बाध खरीद शुरू करना है। इसके अलावा कई अन्य मांगें इसमें शामिल है। जिन्हे पूरा करवाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
बता दें कि किसान 18 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा नेताओं के घरों के बाहर पक्के मोर्च लगाए जाएंगे। मुख्य रूप से भाजपा नेता अरविंद खन्ना, परनीत कौर और आप के सारे मंत्रियों एवं विधायकों के घरों के बाहर मोर्चा लगाया जाएगा। उन्होंने सभी गांवों के किसानों और मजदूरों से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार के इस घातक हमले को हराने के लिए दिन-रात एक कर दें । उसी ताकत के साथ इन मोर्चों पर पहुंचे। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →