नायब सैनी आज दूसरी बार लेंगे हरियाणा CM पद की शपथ
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 17 अक्तूबर, 2024ः नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
समारोह के लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई है। हर जिले से पंचकूला के लिए रोडवेज की बसें चलेंगी। इसके अतिरिक्त प्राइवेट बसों का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है। बसों में खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इसके लिए हर बस में एक खाना प्रबंधक लगाया गया है, जो यह व्यवस्था देखेगा। स्पेशल फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →