हरियाणा: कंपनी ने दिवाली गिफ्ट में बांटी कार:15 कर्मचारियों को मिली पंचा और विटारा गाड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 17 अकूतबर, 2024ः पंचकूला में एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को बेहतरीन दिवाली गिफ्ट दिया है। कंपनी ने बेहतर काम करने वाले 15 कर्मचारियों को गाड़ियां तोहफे में दी है। ये कर्मचारी कंपनी के स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर की लिस्ट में शामिल थे। इस फार्मा कंपनी के मालिक का कहना है कि उन्होंने पिछले साल भी अपने इम्प्लॉइज को गिफ्ट में कारें दी थीं।
फार्मा कंपनी के मालिक एनके भाटिया ने बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 इम्प्लॉइज को कार गिफ्ट की हैं। इनमें टाटा पंच और मारुति विटारा गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों की ऑनरशिप कंपनी के पास ही है, लेकिन चलाएंगे कर्मचारी ही। भाटिया ने कहा कि कंपनी में ज्यादातर यंगस्टर्स हैं। उनके पास ITR नहीं होते इसलिए कंपनी अपने नाम पर ही कार खरीदती है। फाइनेंस पर ये कारें खरीदी जाती हैं, और इनकी EMI भी कंपनी ही भरती है। कंपनी के मालिक का कहना है कि ऐसा करने से कर्मचारी मोटिवेट होते हैं और उन्हे बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। वहीं कार का गिफ्ट पाकर कर्मचारियों की खुशी भी सातवें आसमान पर है। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →