पंजाब के अधिकतर शहरों की हवा प्रदूषित, AQI जा रहा 100 के पार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 17 अक्तूबर, 2024ः पंजाब में जहां मौसम बदलने लगा है। थोड़ी थोड़ी सर्दी पड़नी शुरु हो गई है वहीं अधिकतर शहरों की हवा प्रदूषित होती जा रही है।पराली आदि जलने की वजह से AQI गिरना शुरू हो गया है। जिससे लोगों को दिक्कत जरूर आ रही है। पंजाब के बड़े शहरों की AQI स्तर की बात करे तो अमृतसर को छोड़कर सभी का AQI 100 से पार है। जबकि जालंधर AQI 117, खन्ना 119, लुधियाना का AQI 144, मंडी गोबिंदगढ़ AQI 121, रूपनगर AQI 119 और पटियाला का AQI 151 दर्ज किया गया है। अगर पराली आदि जलती है तो यह स्तर तेजी से बढ़ेगा। इससे लोगों को सास लेने में दिक्कत तक आएगी। (SK)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →