BREAKING: नायब सैनी के साथ-साथ यह बड़े नेता भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, पढ़ें नाम
पंचकूला, 17 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। हालांकि नायब सैनी के साथ जो मंत्री शपथ लेंगे उनमें से कुछ नाम सामने आए हैं। जिनमें कृष्ण पवार, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, शाम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, अनिल विज, कृष्ण बेदी, अरविंद शर्मा, महिपाल ढांडा, राजेश नागर मंत्रीपद की शपथ लेंगे। समारोह में इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।इसमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी (यूटी), राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →