← GO BACK
सोनीपतः युवराज को पीएम मोदी ने भेजी चिट्ठी:गोहाना रैली में भेंट की थी तस्वीर
गोहानाः सोनीपत जिले के गोहाना के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे युवराज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिला है। जिसे पाकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। युवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई थी। जिसे उसने गोहाना रैली में कुर्सी पर खड़े होकर उन्हें दिखाई थी।जिसकी पीएम मोदी ने सराहना करते हुए कहा था कि वह युवराज को पत्र लिखेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अब अपने वादे को पूरा करते हुए युवराज को पत्र लिखा है।
← Go Back
←Go Back