← GO BACK
पंजाब के 20 हजार स्कूलों में मेगा PTM: कई मंत्री और विधायक विद्यालयों में पहुंचे
चंडीगढ़ः पंजाब के 20 हजार सरकारी स्कूलों में आज (मंगलवार) मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) हो रही है। PTM में छोत्रों के पेरेंट्स के अलावा पंजाब सरकार के मंत्री और विधायक शिरकत कर रहे हैं। जबकि सीएम भगवंत मान नंगल के एक स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होंगे। कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर मोहाली के सोहाना स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स में पीटीएम में शामिल हुई है। इस दौरान स्कूल में मेले जैसा माहौल था। स्कूलों को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था।
← Go Back
←Go Back